छतरपुर : बागेश्वर धाम में The great Khali की खलबली,सरकार से की मुलाकात, देखें Video

बागेश्वर धाम में एक खास मुलाकात देखने को मिली... रेसलिंग की दुनिया के मशहूर नाम 'द ग्रेट खली' और प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय बागेश्वर धाम पहुंचे... खजुराहो एयरपोर्ट पर बागेश्वर धाम परिवार ने दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया... इसके बाद द ग्रेट खली और इंद्रेश उपाध्याय बागेश्वर धाम पहुंचे और भगवान बागेश्वर बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया... दर्शन के बाद इंद्रेश उपाध्याय बागेश्वर महाराज के निवास पहुंचे... जहां दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई... इस दौरान एक रोचक दृश्य देखने को मिला... बागेश्वर महाराज और इंद्रेश उपाध्याय एक जैसी पोशाक में नजर आए... दोनों ने द ग्रेट खली के साथ फोटो खिंचवाई... खली की लंबाई देखकर बागेश्वर महाराज ने मजाकिया अंदाज में मेज-टेबल पर खड़े होकर फोटो खिंचवाई, जिसे देखकर लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके... बागेश्वर महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान न्यूजीलैंड यात्रा और वहां के प्रधानमंत्री से मुलाकात के किस्से साझा किए... उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने आत्मविश्वास विकसित किया और हनुमानजी से प्रार्थना की...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article