Heeramandi Premiere: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज के प्रामियर में इन सितारों ने दिखाया जलवा

Heeramandi Premiere: मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज के साथ ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं।

Heeramandi Premiere: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज के प्रामियर में इन सितारों ने दिखाया जलवा

हाइलाइट्स

  • वेब सीरीज हीरामंडी की हुई स्क्रीनिंग
  • स्क्रीनिंग में कई बड़े सितारे हुए शामिल
  • 1 मई को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Heeramandi Premiere: मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज के साथ ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। बुधवार को भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi Premiere) का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया। इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।

heera-mandi

बता दें कि वेब सीरीज 'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

तवायफों के जीवन पर निर्धारित है वेब सीरीज

https://twitter.com/NetflixIndia/status/1783375263495238049

ये सीरीज लाहौर के हीरामंडी के रेड-लाइट में रहीं तवायफों के जीवन पर निर्धारित है। ये वेब सीरीज अगले महीने 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।

ये सेलेब्स हुए शामिल

Image

Image

हीरामंडी के प्रीमियर में इस सीरीज के किरदार समेत अन्य कई सलेब्स शामिल हुए।

Image

इसमें आलिया भट्ट, सलमान खान, ऋचा चड्ढा, रश्मिका मंदाना, मृणाल ठाकुर, अनन्या पांडे, रेखा, हुमा कुरैशी, रकुल प्रीत समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की।

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

publive-image

publive-image

14 साल पहले लिख गई थी हीरामंडी की स्क्रिप्ट?

https://twitter.com/NetflixIndia/status/1780559355240169725

पिछले साल हीरामंडी का टीजर लॉन्च किया गया था। इस दौरान संजय लीला भंसाली ने वेब शो को लेकर दिलचस्प बात शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि 14 साल पहले ही इसे लेकर सोचा था। दरअसल, 14 साल पहले मोइन बेग 'हीरामंडी' का आईडिया लेकर उनके पास आए थे, पर कुछ कारणों से उस पर ध्यान नहीं दे पाए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article