Crime News: ट्रेन के स्लीपर कोच में युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार...

Crime News: ट्रेन के स्लीपर कोच में युवती की गला रेतकर हत्या, भाई से मिलने आ रही थी भोपाल... The girl was murdered by slitting her throat in the sleeper coach of the train, was coming to meet her brother.

Crime News: ट्रेन के स्लीपर कोच में युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार...

भोपाल। सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक 27 साल की युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती ट्रेन नंबर 08233 सीहोर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में बैठकर इंदौर से भोपाल आ रही थी। हत्या की जानकारी मिलने के बाद सीहोर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। स्टेशन पर मंडी थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की विवेचना की। पुलिस ने आशंका जताई है कि शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच हत्या को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक युवती ट्रेन के डी-3 स्लीपर में बैठी थी।

बताया जा रहा है युवती के साथ एक युवक भी बैठा जो मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही साथी यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक युवती का नाम मुस्कान बताया जा रहा है। वह भोपाल की रहने वाली है। वह इंदौर से भोपाल अपने भाई से मिलने आ रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सागर सोनी है। आरोपी इंदौर रेलवे स्टेशन पर हॉकर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की का पूर्व परिचित है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका युवती के साथ प्रेम संबंध था। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी वजह से खफा होकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article