Mirabai Chanu: चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म, अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में किया जाएगा ‘डब’

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू Mirabai Chanu के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी। इस संबंध में शनिवार को चानू...

Mirabai Chanu: चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म, अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में किया जाएगा ‘डब’

इम्फाल। टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू Mirabai Chanu के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म बनेगी। इस संबंध में शनिवार को चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एम एम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी ‘डब’ किया जाएगा।

मनाओबी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू Mirabai Chanu का किरदार अदा कर सकती हो। वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो। इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article