Crime News: परिवार ने ही तीन माह की मासूम की हत्या का किया प्रयास, गले पर निशान और मुंह से झाग...

Crime News: परिवार ने ही तीन माह की मासूम की हत्या का किया प्रयास, गले पर निशान और मुंह से झाग... The father tried to kill a three-month-old innocent, with a mark on his throat and mouth Foam...

Crime News: परिवार ने ही तीन माह की मासूम की हत्या का किया प्रयास, गले पर निशान और मुंह से झाग...

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने अपनी 3 माह की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया है। बच्ची के गले पर गहरे निशान भी पड़ गए हैं। मामला भिंड जिले के भारौली गांव का है। यहां रहने वाले नाहर सिंह के घर तीन महीने पहले बेटी का जन्म हुआ था। लेकिन नाहर सिंह सहित उसका पूरा परिवार बेटे की चाहत रखे हुए था और इसीके चलते उन्होंने 3 महीने की मासूम को गला घोंटकर मारने की कोशिश की। बच्ची की मां ने बताया कि वह बच्ची को परिजनों के पास छोड़कर अपने काम में व्यस्त हो गई। इसी बीच बच्ची के चीखने की आवाज आई तो वह भागकर वहां पहुंची। जब मां बच्ची के पास पहुंची तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था। साथ ही गले पर गहरे निशान थे। बच्ची की मां ने जब अपने पति से इलाज के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया।

पुलिस ने कराया बच्ची का इलाज
इसके बाद बच्ची को लेकर उसकी मां एसपी ऑफिस पहुंची। जहां से चाइल्ड लाइन की मदद से बच्ची को उपचार के लिए भेजा गया। एक समय था जब कई ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चियों को पैदा होते ही मार दिया जाता था। इसीके चलते लिंगानुपात में भी काफी अंतर आ गया। लेकिन सामाजिक संस्थाओं और सरकारों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के चलते लोगों में जागरूकता आई और लिंगानुपात में अंतर कम होने लगा। लेकिन अभी भी कुछ लोग बेटे की चाहत में बेटियों को मारने पर तुले हैं। एसपी मनोज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को तुरंत कार्रावाई करने के निर्देश दिए। साथ ही चाइल्ड लाइन की मदद से बच्ची को अस्पताल भिजवाकर उसके इलाज की व्यवस्था की गई है। एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article