Indore News: दो बच्चों का बाप ले रहा था फेरे, मौके पर पहुंची पहली पत्नी और मंडप में ही कर दी धुनाई

Indore News: दो बच्चों का बाप ले रहा था फेरे, मौके पर पहुंची पहली पत्नी और मंडप में ही कर दी धुनाई The father of two children was taking rounds, the first wife reached the spot and pavilion itself.

Indore News: दो बच्चों का बाप ले रहा था फेरे, मौके पर पहुंची पहली पत्नी और मंडप में ही कर दी धुनाई

इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर में एक शादी के दौरान जमकर हड़कंप मचा। यहां एक 50 वर्षीय डॉक्टर दूसरी शादी के कर रहा था। इस शादी की जानकारी डॉक्टर की पहली पत्नी को मिली तो बच्चों समेत मंडप में पहुंच गई। पहली पत्नी ने मौके पर पहुंचकर अपने पति की जमकर पिटाई लगा दी। यहां देर रात तक हंगामा चलता रहा। हंगामे के बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। भंवरकुंआ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय डॉक्टर जितेंद्र की पहले से ही शादी हो चुकी थी। जितेंद्र को पहली पत्नी कांता से दो बच्चे हैं।

शादी के बाद भी अफेयर

इसके बाद भी डॉक्टर जितेंद्र अपनी प्रेमिका लक्ष्मीप्रिया से शादी कर रहे थे। लक्ष्मीप्रिया एक स्कूल में शिक्षक हैं। डॉक्टर जितेंद्र और प्रेमिका लक्ष्मीप्रिया शनिवार को शादी के बंधन में बंध रहे थे। खंडवा रोड स्थित एक होटल में शादी का कार्यक्रम जोरों पर चल रहा था। इसी दौरान डॉक्टर की पहली पत्नी अपने परिजनों और बच्चों के साथ होटल में पहुंच गईं। यहां पत्नी ने डॉक्टर की जमकर पिटाई लगा दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच की जा रही है। यहां शादी में देर रात तक हंगामा चलता रहा। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article