नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) नववर्ष की पूर्व संध्या पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने फैसला किया है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
हर साल, नव वर्ष का स्वागत करने के लिए मेट्रो स्टेशन से सटे नयी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में लोग एकत्र होते हैं।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘नववर्ष की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2020 को) पर भीड़ कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने पर रोक होगी। अंतिम ट्रेन के रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश करने की अनुमति होगी। कृपया अपनी यात्रा की योजना उसके अनुसार बनाएं।’’
राजीव चौक एक इंटरचेंज स्टेशन है, जहां ब्लू लाइन और येलो लाइन दोनों गुजरती हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे सुरक्षा प्रावधान लागू हैं, इसलिए ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए।
भाषा अविनाश दिलीप
दिलीप