Breaking News: फोन पर बात करते समय फटा युवक का मोबाइल, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम...

Breaking News: फोन पर बात करते समय फटा युवक का मोबाइल, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम... The effect of Indore's plans was seen in a single rain before monsoon, in homes Water entered...

Satna News: ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटा, छात्र घायल

उमरिया। प्रदेश के उमरिया जिले में एक युवक की मोबाइल फटने से मौत हो गई। युवक फोन फटते समय बात कर रहा था। इसी दौरान फोन में विस्फोट हो गया। विस्फोट में युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। मामला उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले छपड़ौर गांव का है।

यहां गुरुवार को एक व्यक्ति मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान फोन तेजी से गर्म हुआ और फट गया। फोन में विस्फोट होते ही युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article