Elvish Yadav: एक बार फिर विवादों में फंसे एल्विश यादव, इस बार ED के शिकंजे में यूट्यूबर, जानें क्या है पूरा मामला?

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार मुसीबतों में घिरते जा रहा है। अब एल्विश पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

Elvish Yadav: एक बार फिर विवादों में फंसे एल्विश यादव, इस बार ED के शिकंजे में यूट्यूबर, जानें क्या है पूरा मामला?

हाइलाइट्स

  • एल्विश यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज 
  • ईडी के शिकंजे में फंसे एल्विश यादव
  • सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर हैं एल्विश

Elvish Yadav:बिग बॉस ओटीटी फेम और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) लगातार मुसीबतों में घिरते जा रहा है। अब एल्विश पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

एल्विश की महंगी कारों की होगी जांच

फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले के बारे में ईडी जांच करेगी। इस दौरान कई बड़े रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

सांपों की तस्करी मामले में घिरे एल्विश यादव

एल्विश यादव को 17 मार्च को सांप का जहर मामले में गिरफ्तार किया गया था। ये गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने की थी। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया था। हालांकि, एल्विश (Elvish Yadav) फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

क्या है सांपों की तस्करी मामला?

पिछले साल नवंबर में यूपी पुलिस ने सांप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो कि सांपों का जहर सप्लाई करते थे। इसके बाद जब जांच हुई तो सामने आया कि कोबरा और करैत प्रजाति के जहर का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस ने मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की थी। दरअसल, एनजीओ के एक सदस्य ने स्टिंग ऑपरेशन किया और सांप के जहर के लिए एल्विश से संपर्क किया था।

इस मामले में पुलिस को एल्विश (Elvish Yadav) का एक वीडियो मिला था, जिसमें वे दो सांपों के साथ नजर आए थे। उसके बाद एल्विश (Elvish Yadav) को नोएडा में सांपों के जहर निकालकर रेव पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इस रेव पार्टी में नोएडा पुलिस को सांप और सांप का जहर भी मिला था।

ये भी पढ़ें: Urfi Javed: उर्फी पहन आईं इस बार जादुई ड्रेस, ताली मारकर उड़ाईं तितलियां, देखें खबर के साथ पिक्‍चर

Hari Hara Veera Mallu Teaser: हरि हर वीरा मल्‍लू के पार्ट-1 के टीजर में दिखी बॉबी देओल की खास झलक, उड़ाए फैंस के होश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article