Satna youths beaten : बीच बाजार दो युवकों को भीड़ ने पीटा, व्यापारी दंपति को रोककर कर रहे थे विवाद

जिले के सिद्धार्थ नगर में उस वक्त बीच सड़क पर लोगों का मजमा लग गया जब एक व्यापारी दम्पत्ति से दो युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद होते देख आसपास को लोग और राहगीर एकत्रित हुए और दम्पत्ति से विवाद कर रहे दोनों युवकों की जमकर मारपीट कर दी।

Satna youths beaten : बीच बाजार दो युवकों को भीड़ ने पीटा, व्यापारी दंपति को रोककर कर रहे थे विवाद

सतना। Satna youths beaten : जिले के सिद्धार्थ नगर में उस वक्त बीच सड़क पर लोगों का मजमा लग गया जब एक व्यापारी दम्पत्ति से दो युवकों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद होते देख आसपास को लोग और राहगीर एकत्रित हुए और दम्पत्ति से विवाद कर रहे दोनों युवकों की जमकर मारपीट कर दी।

सतना के कोलगवां थाना का मामला

यह मामला सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत सिद्धार्थ नगर का है। यहां दोपहर के वक्त सोना-चांदी के कारोबारी और उसकी पत्नी को इलाके के दो युवकों ने बीच मे रोक लिया और उनसे विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ा की स्थानीय लीगों का मजमा लग गया और व्यापारी से विवाद कर रहे दोनों युवक भीड़ की मारपीट का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें- Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह

दोनों पक्षों को थाने लाई पुलिस

बीच बाजार में हुई इस मारपीट की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पूछताछ करने के लिए थाने ले गई। इस बीच मार्केट में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवको से की गई मारपीट का वीडियो कुछ लोगों द्वारा बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेन - देन पर हुआ विवाद

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मनीष सोनी ग्रामीण इलाके में सोने चांदी का सामान बेचने का काम करता है, जिसका अरोपी राकेश दाहिया से लेन-देन का विवाद है। राकेश दाहिया के मुताबिक मनीष ने उससे सोने-चांदी का सामान ले रखा है, वहीं विवाद की खबर लगते ही मौके पर कोलगवां थाना पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bride – Groom Ran Away : मंडप छोड़कर भागे दूल्हा-दुल्हन, बारातियों में मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article