PM Modi Speech: 'देश का बहुत नुकसान हुआ', भाषण के दौरान कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Speech: 'देश का बहुत नुकसान हुआ', भाषण के दौरान कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी PM Modi Speech: 'The country suffered a lot', PM Modi lashed out at the Congress during the speech

PM Modi Speech: 'देश का बहुत नुकसान हुआ', भाषण के दौरान कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई मुद्दों को लेकर लोकसभा में विपक्ष पर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत करते ही कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के 2004-2014 तक दस साल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के हर कोने में आतंकी हमलों का सिलसिला चलता रहा। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने सवालों के जवाब नहीं दिए।

2004-2014 तक रहा आतंकी हमलों का दशक

पीएम मोदी ने कहा, यूपीए के इन दस सालों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के हर कोने में आतंकी हमलों का सिलसिला चलता रहा। चारों तरफ यही सूचना रहती थी कि अनजानी चीज को हाथ नहीं लगाना, दूर रहना। इन दस साल में जम्मू-कश्मीर से पूर्वोत्तर तक हिंसा ही हिंसा थी। 2004 से 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ।

घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जब न्यूक्लियर डील पर बात हो रही थी, तब ये नोट फॉर वोट में उलझे थे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इन घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ।

भाषण से सहमत नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से सहमत नहीं हूं। उन्होंने जो कहा उससे सच्चाई दिखती है। प्रधानमंत्री मोदी ने जांच को लेकर बात नहीं की। राहुल गांधी ने बोला कि अगर अडानी और पीएम मोदी मित्र नहीं हैं तो उन्हें कहना चाहिए था कि मैं इंक्वायरी करा देता हूं लेकिन उन्होंने ऐसा भी नहीं बोला। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अडानी को लेकर पीएम मोदी से कई सवाल किए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article