Collectors instructions : पांच साल की गारंटी वाली सड़कों की संबंधित एजेंसियों से कराएं मरम्मत, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Collectors instructions : पांच साल की गारंटी वाली सड़कों की संबंधित एजेंसियों से कराएं मरम्मत, कलेक्टर ने दिए निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। कलेक्टर दिनेश जैन ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वें 31 मार्च के पूर्व विभागीय लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति करें। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी 5 साल की गारंटी वाली सड़कों पर संबंधित एजेंसियों से मरम्मत का कार्य कराएं। साथ ही निपानिया करजु के पुल निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश बैठक के दौरान दिये।

कलेक्ट्रेट कार्यालय के टैगोर सभा कक्ष में आयोजित टीएल बैठक में उन्हौने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आने वाले खरीफ मौसम के लिए अभी से उर्वरक का भण्डारण कराएं। साथ ही बड़े किसानों को खाद प्रदान करने के लिए प्रेरित करें। जिले की सातों मण्डियों से खाद वितरण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं। सभी नगरीय निकाय सही तरीके से कचरा प्रबंधन करें। प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिन किसानों का अभी तक बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है, इसके कारणों का पता लगाएं और किसानों को ढूंढकर उनकी ई-केवायसी कराएं।

कलेक्टर जैन ने कहा कि शहीद दिवस के उपलक्ष्य में 21 मार्च को आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविरों में अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही शासकीय सेवकों के सभी संगठनों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें।

कलेक्टर जैन ने कहा कि आने वाली ग्रीष्म ऋतु में जिन-जिन क्षेत्रों में पेयजल समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना है, वहां के लिए कार्ययोजना बनाएं। ग्रामीण क्षेत्रों के हैण्डपंप दुरूस्ती के लिए कन्ट्रोल रूम बनाकर हैण्डपंप मैकेनिकों को पाबंद करें। जहां-जहां शासकीय स्त्रोतों में पेयजल समाप्त हो गया हो, वहां के निजी क्षेत्रों के नलकूपों को अधिग्रहण करें।

इस अवसर पर एडीएम बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टेगोर, एसडीएम शाजापुर नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह (वर्चुअल रूप से), जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, ईई पीडब्लूडी रविन्द्र वर्मा, सीसीबी सीईओ आर.के.दुबे, खनिज अधिकारी आर.एस.उईके, उप संचालक कृषि कमल यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password