INDORE HOOKAH CASE: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में पुलिस ने एक फ्लैट पर छापामार कार्यवाही करते हुए छात्र छात्राओं को नशा खोरी करते हुए पकड़ा पुलिस ने मकान मालिक सहित हुक्का बार संचालित करने वाले पांच आरोपीयो पकड़कर कार्यवाही की है.यह देश के सबसे स्वच्छ शहर पर दाग लगाने वाली तस्वीर हैं. दरअसल ब्रह्मपुरी रहवासी कॉलोनी के एक फ्लैट में हुक्काबार संचालित किया जा रहा था जहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था.सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. मौके से नशे का सामान समेत हुक्का बार संचालित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सबुर अली, अब्बास महू वाला समेत मकान मालिक कमल कुमावत को अरेस्ट किया. वहीं हुक्के में फ्लेवर्ड सप्लाय करने वाले मंजीत को भी गिरफ्तार किया है.
दरसअल इंदौर की भवरकुआ पुलिस को रहवासियों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी की भोलाराम उस्ताद मार्ग की ब्रह्मपुरी रहवासी कॉलोनी के एक फ्लैट में हुक्काबार संचालित किया जा रहा है और साथ ही नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है जिस पर भवरकुआ पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से नशे का सामान सहित हुक्का बार संचालित करने वाले सबुर अली , अब्बास महू वाला सहित मकान मालिक कमल कुमावत सहित हुक्के में फ्लेवर्ड सप्लाय करने वाला मंजीत को भी गिरफ्तार किया है वही भवरकुआ थाना क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नशे की लत लगाने वाले पांचों आरोपियो पर पुलिस ने तंम्बाकु अधिनियम और आईपीसी 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Budget 2025: आज पेश होगा देश का बजट, महंगाई और टैक्स में राहत दे सकती है सरकार, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
Budget 2025: देश के लोगों को जिसका इंतजार है वो घड़ी आने ही वाली है। आज 1 फरवरी को वित्त...