भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमती दिख रही है। रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। वहीं प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है। वहीं सरकार 1 जून से प्रदेश में अनलॉक की तैयारी कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है। शिवराज सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। सीएम ने बताया कि राजनीतिक और सार्वजनिक आयोजनों विशेषकर धरना-प्रदर्शन, रैलियों और धार्मिक आयोजनों पर अभी प्रतिबंध जारी रहेगा। धीरे-धीरे छूट दी जाएगी।
वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति
वहीं शादियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी। हालांकि इसके लिए लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों के मुताबिक शादी में वर-वधु दोनों पक्षों से सिर्फ 10-10 लोग ही शामिल हो पाएंगे। शादी समारोह में आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट अनिवार्य होगा। कार्यक्रम में सरकार टेस्टिंग के लिए व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में भीड़ से बचने के लिए धारा 144 पहले की तरह ही लागू रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी बनने की घोषणा की। मंत्रियों को क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया है।
मंत्री करेंगो क्षेत्र का दौरा
इसके लिए मंत्री क्षेत्र का दौरा कर कोरोना का जायजा लेंगे और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से भी सुझाव लेंगे। इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले अनलॉक को लेकर मंत्रियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों का दौरा करेंगे। इसके बाद कोरोना के हालातों का जायजा कर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के साथ चर्चा करेंगे। मिश्रा ने बताया कि पहले ही जिन जिलों में कोरोना के मामले कम हो गए हैं, उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। अगर यहां कोरोना के मामले स्थिर रहते हैं तो जल्द ही प्रदेशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश के सबसे कम संक्रमण वाले जिलों 6 जिले झाबुआ, गुना, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, भिंड और गुना में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है।