कर्नाटक के हावेरी में सरकारी बस चालक ने नमाज के लिए रास्ते में रोक दी बस, यात्रियों ने जताई आपत्ति
कर्नाटक के हावेरी से सरकारी बस ड्राइवर का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां बस ड्राइवर ने नमाज के लिए बस को बीच सफर में ही रोक दिया…बस को हुबली-हावेरी मार्ग के किनारे खड़ा कर यात्री वाली सीट पर ही नमाज पढ़ने लगा…जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है…कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कर्नाटक के परिवहन और मुजरी मंत्री ने कड़ी कार्रवाई की बात कही…अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ी गई है, कुछ लोग चालक का बचाव कर रहे हैं तो कुछ निंदा….