करीना कपूर खान की The Buckingham Murders रिलीज: सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे खूब तारीफ, जानें क्‍या है खास

The Buckingham Murders: हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और करीना कपूर खान स्टारर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

The Buckingham Murders

The Buckingham Murders

The Buckingham Murders: हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और करीना कपूर खान स्टारर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इसके ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही दर्शकों में काफी उत्सुकता जगा दी थी। फिल्म आज, 13 सितंबर, शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

अब देखना यह है कि दर्शकों को करीना कपूर की यह नई फिल्म कैसी लगी है। क्या फिल्म ने उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है, यह जानने के लिए हम दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और समीक्षाएं देख सकते हैं। एक्ट्रेस नए किरदारों के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं।

आखिरी बार उन्हें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ ‘जाने जान’ और फिल्म ‘क्रू’ में देखा गया था।

publive-image

थियेटर तक पहुंची भारी भीड़

फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ मुंबई में पहले पहल बीते साल अक्टूबर में एक फेस्टिवल में दिखाई गई थी। फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट पर इस साल 2024 में जनवरी की तारीख है। मुंबई में फिल्म के प्रीमियर से पहले इस फिल्‍म का आगाज लंदन में मुंबई से दो हफ्ते पहले हो चुका था।

फिल्म की कहानी और दृश्यावलियां कुछ हद तक एक फेस्टिवल फिल्म की तरह लगती हैं, हालांकि इसके 80 प्रतिशत फिल्‍म अंग्रेजी में हैं। फिल्म के निर्माता हिंदी में भी इसका एक संस्करण डब करके रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

publive-image

‘द बकिंघम मर्डर्स’ भारतीय सिनेमा की एक धमक है जो अंग्रेजों की धरती पर प्रस्तुत की गई है। इसकी कहानी उस इलाके पर आधारित है जो भारत के किसी भी मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र की तरह लगता है, जहां धार्मिक तनाव का कोहरा छाया रहता है।

फिल्म का माहौल और पात्र एक आग की तरह महसूस होते हैं, जो कब सुलगकर बाहर आ जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लग सकता।

यह भी पढ़ें- विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर रिलीज: देखें राजकुमार और तृप्ति की केमिस्ट्री, हंसते-हंसते होंगे लोटपोट

क्‍या है फिल्‍म की कहानी (The Buckingham Murders)

करीना कपूर खान की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने केट विन्स्लेट की सीरीज ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ से प्रेरणा ली है, जिसका खुलासा खुद करीना ने किया है। इससे हत्या के रहस्य सुलझाने वाली फिल्मों के प्रशंसकों के बीच उत्सुकता और बढ़ गई।

फिल्म की कहानी भी कुछ हद तक वैसी ही है, जिसमें एक महिला पुलिस अफसर अपने व्यक्तिगत समस्याओं के बावजूद सामाजिक समस्याओं के बीच एक हत्या की जांच करती है।

फिल्म की कहानी में एक मृत बच्चे का दोस्त मुख्य संदिग्ध है, और दोस्त का बेटा भी गुनहगार मान लिया जाता है। हालांकि, सार्जेंट जसमीत भामरा को इस मामले में कुछ गड़बड़ी लगती है। वह अपने सीनियर के समर्थन से मामले की नए सिरे से जांच करती है।

फिल्म घरेलू हिंसा, गरीब बच्चों को गोद लेने की वजहें, पति की उपेक्षा की शिकार पत्नियों का अवसाद और मानसिक बीमारियों की जटिलताओं को दर्शाती है। इसके साथ ही इसमें समलैंगिक रिश्तों को भी शामिल किया गया है।

‘द बकिंघम मर्डर्स’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली है। यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी और गहराई से दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

यह भी पढ़ें- Subhadra Yojana: केंद्र सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, मिलेंगे सालाना 10 हजार, जानें कब से कर सकेंगी अप्‍लाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article