Lowest Innings Totals: क्रिकेट इतिहास का ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जो 200 साल से है बरकरार; 6 रन पर सिमट गई पूरी टीम

Lowest Innings Totals: द बीएस की टीम सिर्फ 6 रन पर ही सिमट गई थी। रिकॉर्ड 200 साल से भी ज्यादा वर्षों से मौजूद है

Lowest Innings Totals

The BS team was Allout 6 runs This Records have existed for over 200 years News In Hindi

Lowest Innings Totals: क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड होते हैं, जिनको तोड़ पाना काफी मुश्किल होते हैं और उन्हें कई वर्षों तक याद किया जाता है। कुछ टीमों के नाम ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज होते हैं, जिन्हें भूलपाना आसान नहीं होता है। वहीं, एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जो 1810 में इंग्लैंड के डॉमेस्टिक क्रिकेट में बनाया गया था। यह रिकॉर्ड 2024 में भी अटूट है और शायद ही कोई टीम वर्तमान क्रिकेट में इस तोड़ पाए। चलिए आपको बताते हैं कौन सा है यह रिकॉर्ड जो 2024 तक नहीं टूट पाया है।

200 साल पुराना अटूट रिकॉर्ड कायम

200 साल से भी ज्यादा वर्षों से मौजूद इस रिकॉर्ड के बारे में काफी कम लोग ही जानते होंगे। दरअसल, साल 1810 में इंग्लैंड और द बीएस के बीच लॉर्ड्स में डॉमेस्टिक क्रिकेट का एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच की दूसरी पारी में द बीएस की टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए द बीएस की टीम सिर्फ 6 रन पर ही सिमट गई थी।

खास बात यह है कि इस पारी में द बीएस के 7 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। द बीएस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जॉन वेल्स ने सबसे अधिक 4 रन बनाए थे। इसके अलावा दो अन्य बल्लेबाजों के बल्ले से 1-1 रन निकले थे। द बीएस का ये रिकॉर्ड डॉमेस्टिक क्रिकेट की एक पारी में किसी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे रन का रिकॉर्ड आज भी कायम है।

पहली पारी में बनाए थे, 137

द बीएस के बल्लेबाज पहली पारी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। पूरी टीम 137 रन पर ही ढेर हो गई थी। पहली पारी में द बीएस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड ने सबसे अधिक 41 रन बनाए थे। इस तरह से द बीएस की टीम पहली पारी में 137 रन तक पहुंचने में कामयाब हो पाई थी। हालांकि, दूसरी पारी में फैंस बल्लेबाजों से बेहतरीन पारियों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन दूसरी पारी शुरू होने पर किसी ने यह नहीं सोचा था कि द बीएस की टीम महज 6 रन पर ही सिमट जाएगी।

ये भी पढ़ें-Apple Discount Offer: iPhone के इस मॉडल पर मिलेगा 21 हजार का भारी डिस्काउंट! Reliance Digital दे रहा है तगड़ा ऑफर

इंग्लैंड का प्रदर्शन भी रहा था साधारण

द बीएस की पहली पारी 137 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम भी 100 रन पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज पहली पारी में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए थे। इसके अलावा दो अन्य बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुल पाया था। पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया था। द बीएस की हार का सबसे बड़ा कारण दूसरी पारी में उनकी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा था।

पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद भी बीएस को मुकाबला गंवाना पड़ा। हालांकि, इस मैच को द बीएस के कम स्कोर के रिकॉर्ड के लिए आज भी याद किया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि डॉमेस्टिक क्रिकेट में बना यह रिकॉर्ड कभी टूट भी पाएगा या फिर नहीं।

ये भी पढ़ें- Anand Mahindra Car: महिंद्रा की पसंदीदा कार का खुला राज, सस्ती SUV का करते हैं इस्तेमाल; इस कार से सीखी थी ड्राइविंग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article