चौखट पर बारात का इंतजार करती रही दुल्हन, अचानक पहुंच गई गर्लफ्रेंड, तोड़नी पड़ी शादी.!
शादी का मंडप सजा था.. दूल्हा-दूल्हन बस कुछ ही घंटों में जिंदगी भर के लिए एक दूसरे के होने वाले थे… मेहंदी लगाई दुल्हन, कल आने वाली अपनी बारात का और नई जिंदगी के सपने देख रही थी.. अचानक ऐसा कुछ हुआ कि, सारे सपने टूट गए… बागपत के गलहेता गांव में शादी से एक दिन पहले दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने एंट्री लेकर सारे अरमानों पर पानी फेर दिया… पूरा मामला बिनौली थाना क्षेत्र का है.. यहां आज यानी 5 मई को होनी गौरव और प्रीति की शादी होनी थी… लेकिन एक दिन पहले ही प्रेमिका ने एंट्री ली.. उसने बताया कि, वो दूल्हे के साथ पिछले 4 साल से रिलेशन में है.. साथ ही 3 महीने की प्रेग्नेंट भी है.. जैसे ही ये खबर दूल्हे के ससुराल पहुंची दूल्हन की तबियत बिगड़ गई… शादी के अरमान सजाए बैठी, दूल्हन की तबियत बिगड़ गई… ये पूरा मामला सामने आने के बाद, शादी टूट गई और दहेज का सामान रखा रह गया… अब दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार पर कार्रवाई की मांग की है..