हाथ में दूल्हे की फोटो लेकर रोती रही दुल्हन, घर में रखा रह गया दहेज का सामान, नहीं आई चौखट पर बारात!
हाथों में लगी मेहंदी और दूल्हे की तस्वीर लिए बैठी इस दुल्हन का हर सपना चकनाचूर हो चुका है.. बारात के इंतजार में उसकी आंखें थक गई है.. दुल्हन की मां और पूरा परिवार इस आस में था कि, बेटी घर से विदा होगी.. उसकी जिंदगी विदाई के बाद खुशियों से महक उठेगी.. लेकिन तभी वो हुआ जिसके बारे में जानकर दुल्हन और उसके परिवार के होश उड़ गए… बारात के घर पहुंचने से पहले ही दूल्हा फरार हो गया.. घर में मातम पसरा, दहेज का सामान घर में ही रखा रह गया..पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का हैा.. यहां एक युवती ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि, शादी के एक दिन दुल्हा अचानक लापता हो गया… फोन से युवती के परिजनों ने लड़के और उसके परिवारवालों से संपर्क किया लेकिन बात न बन सकी फिर दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया… दुल्हन की मां के मुताबिक बेटी की शादी बिलाल नाम के शख्स से तय हुई थी… दोनों के बीच लंबे समय से रिलेशनशिप में थे…