Bhopal News: लड़की की सगाई कहीं और करने पर प्रेमी के साथ ट्रेन के कटकर दी जान, भोपाल से 40 किमी दूर मिला शव...

Bhopal News: लड़की की सगाई कहीं और करने पर प्रेमी के साथ ट्रेन के कटकर दी जान, भोपाल से 40 किमी दूर मिला शव…

भोपाल। राजधानी के एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों के शव भोपाल से 40 किमी दूर भीमबेटका के पास रेलवे ट्रैक पर मिले। घटना तीन पहले की है। दोनों को पुलिस पिछले तीन दिनों से तलाश कर रही है। लड़की नाबालिग थी वहीं लड़का 19 साल का था। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ड्राइवर ट्रेन का हॉर्न बजाता रहा और हटने का इशारा करता रहा लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनी और एक साथ मौत को गले लग लिया। बताया जा रहा है कि लड़की नाबालिग है और उसकी कहीं सगाई हो चुकी थी। इसके बाद वह अपने 19 साल के प्रेमी के साथ बीते शुक्रवार को घर से भाग गई थी। हालांकि इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी।

दर्ज थी गुशुदगी की रिपोर्ट
परिजनों ने लड़की की गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। वहीं लड़के के परिजनों ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि शिव नगर में रहने वाले परिजनों ने 17 साल की नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से लगातार लड़की की तलाश की जा रही थी। परिजनों ने बताया था कि नाबालिग बिना बताए घर से चली गई थी। इसके बाद लौटकर नहीं आई। वहीं 19 वर्षीय युवक की पहचान असलम के रूप में हुई है। वह निशातपुरा क्षेत्र का रहने वाला है। लड़के के परिजनों ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों पिछले दिनों से लापता था। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password