Meeting on CoronaVirus: कोरोना से निपटने की जंग तेज, PM मोदी आज मंत्रियों-अफसरों के साथ करेंगे कोरोना पर बैठक -

Meeting on CoronaVirus: कोरोना से निपटने की जंग तेज, PM मोदी आज मंत्रियों-अफसरों के साथ करेंगे कोरोना पर बैठक

narendra modi

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से लाख से ज्यादा केस प्रतिदिन आ रहे हैं और हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी आज रात 8 बजे एक बैठक करने वाले हैं। इसमें मंत्रियों व अधिकारियों से वे चर्चा करेंगे । बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना वायरस ओर वैक्‍सीनेशन को लेकर रात 8 बजे एक अहम बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मंत्रालयों के अफसरों के साथ भी करेंगे चर्चा ।

देश में अब तक संक्रमित हो चुके हैं लोग

भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password