The Bageshwar Sarkar: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बनेगी फिल्म, दिखाई जाएंगी ये चीजें

The Bageshwar Dham Sarkar के पंडित धीरेंद्र कष्ण शास्त्री के जीवन पर डायरेक्टर विनोद तिवारी 'द बागेश्वर सरकार' मूवी बनाने जा रहे हैं।

The Bageshwar Sarkar: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बनेगी फिल्म, दिखाई जाएंगी ये चीजें

छतरपुर। The Baba Bageshwar Dham Sarkar Movie: बागेश्वर धाम सरकार के बार पंडित धीरेंद्र कष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की पॉपु​लैरिटी को देखते हुए अब डायरेक्टर उनके जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। डायरेक्टर विनोद तिवारी Vinod Tiwari ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। 'द बागेश्वर सरकार' नाम की इस मूवी में धीरेंद्र शास्त्री की कहानी को दिखाया जाएगा।

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, क्यों नहीं लेते कथा की फीस?

अनाउंसमेंट के साथ ही बांट रहीं सुर्खियां

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पॉ​पुलरिटी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। करोड़ों की संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं। धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। यही कारण है कि धीरेंद्र शास्त्री पर 'द बागेश्वर सरकार' (The Baba Bageshwar Dham Sarkar Movie) फिल्म बनाने का फैसला ​डायरेक्टर विनोद तिवारी (Vinod Tiwari) ने लिया है।

Shani Vakri 2023: जून 2023 में शनि वक्री कब होंगे?

प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट करके किया फिल्म का ऐलान

नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब (Nostrum Entertainment Hub) के बैनर तले बन रही इस फिल्म के बारे में अनाउंसमेंट भी प्रोडक्शन हाउस ने ही ट्वीट करके किया है। नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के ट्विटर हैंडल से फिल्म के क्लैप और निर्देशक की बाबा बागेश्वर Baba Bageshwar Dham के साथ तस्वीर के साथ लिखा- एक्शन कॉमेडी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' और 'द कनवर्जन' की कामयाबी के बाद निर्देशक विनोद तिवारी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसका नाम होगा 'द बागेश्वर सरकार'।


इसलिए धीरेंद्र शास्त्री पर बन रही है फिल्म

ट्वीट के मुताबिक,'फिल्म की कहानी श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश श्री बागेश्वर सरकार की जिंदगी पर आधारित होगी।' बता दें कि एक तरफ जहां बाबा के चाहने वालों की गिनती करोड़ों में है वहीं दूसरी तरफ उनके चमत्कारों को फर्जी बताकर उनका खंडन करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। फिल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि बाबा के चाहने वाले दुनिया भर में हैं और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला किया।

बाबा के मुरीद हैं निर्देशक विनोद तिवारी

डायरेक्टर विनोद तिवारी बागेश्वर धाम सरकार से बहुत अधिक प्रभावित हैं। यही कारण है कि उन्होंने तय किया है कि फिल्म में बाबा की जिंदगी, उनके संघर्ष, उनके व्यक्तित्व और उस सफर की झलक देखने को मिलेगी। विनोद तिवारी का कहना है कि जिस तरह बाबा ने सनातनियों को जोड़ने का काम किया है उससे वे बहुत प्रभावित हैं। बाबा बागेश्वर हाल ही में बिहार के पटना शहर गए थे। जहां उनका दरबार लगा था। यहां उन्हें सुनने और उनका चमत्कार देखने वाले बेहिसाब लोग पहुंचे।

लव जिहाद पर बनाई थी फिल्म

डायेक्टर विनोद तिवारी की हाल ही में एक मूवी रिलीज हुई थी। फिल्म 'द कन्वर्जन' नाम की ये फिल्म लव जिहाद पर आधारित थी। इससे पहले वे एक सफल कॉमेडी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' भी बना चुके हैं। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल और नाजिया हुसैन नजर आई थीं। जिसके बाद अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के जीवन पर आधारित "द बागेश्वर सरकार" (The Baba Bageshwar Dham Sarkar Movie) मूवी बनाएंगे।

Shani Vakri 2023: जून 2023 में शनि वक्री कब होंगे?
The Baba Bageshwar Dham Sarkar Movie, Nostrum Entertainment Hub, pandit direndra shastri 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article