The Archies: आर्ची एंड्रयूज पर म्यूजिकल फिल्म बनाएंगी जोया अख्तर, इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़..

The Archies: आर्ची एंड्रयूज पर म्यूजिकल फिल्म बनाएंगी जोया अख्तर, इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़.. The Archies: Zoya Akhtar to make a musical film on Archie Andrews, to be released on this platform ..

The Archies: आर्ची एंड्रयूज पर म्यूजिकल फिल्म बनाएंगी जोया अख्तर, इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़..

मुंबई। फिल्म निर्माता जोया अख्तर आर्ची कॉमिक्स के पात्र आर्ची एंड्रयूज पर आधारित संगीतमय फिल्म बनाएंगी, जो ऑनलाइन प्रसारण मंच नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने एक बयान में बताया कि प्रसारण मंच ने इस फिल्म के लिए आर्ची कॉमिक्स से करार किया है। इस फिल्म का नाम ‘द आर्चीज’ है और यह भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि में बनेगी।

‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘ दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाली जोया इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘घोस्ट स्टोरीज’ के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं द आर्चीज को दर्शकों के बीच लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मेरे बचपन और किशोरावस्था का यह बड़ा हिस्सा रहा है। इन पात्रों को वैश्विक स्तर पर लोग प्रेम करते हैं और इस वजह मैं थोड़ा घबराई हुई भी हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि यह उस पीढ़ी के लोगों की पुरानी यादों को जीवंत कर पाए और मौजूदा युवा पीढ़ी का भी मनोरंजन करे।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article