शाहजहांपुर (उप्र) 10 जनवरी (भाषा) जिला पुलिस 15 साल की बच्ची के साथ कथित रूप से हुए बलात्कार के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं किशोरी के भाई को आरोपी के उसकी पकड़ से छूट जाने के कारण गहरा आघात लगा है और वह अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने रविवार को बताया कि थाना काट निवासी बच्ची अपने घर पर अकेली थी, उसी दौरान गांव के ही विशाल गुप्ता ने उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता की मां की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी की उम्र 15 साल है। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, लेकिन कुछ ही देर में उसकी भाई वहां आ गया। किशोरी के भाई ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा।
शिकायत के मुताबिक, घटना से और आरोपी के पकड़ से छूट जाने से पीड़िता के भाई को गहरा सदमा पहुंचा है और वह अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द अर्पणा
अर्पणा