गोवा के अस्पताल में भर्ती नाइक से मिलने पहुंचे थावरचंद गहलोत

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

पणजी, 18 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने सोमवार को अपने कैबिनेट सहयोगी श्रीपद नाइक से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। नाइक कुछ दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद से गोवा के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत अपने विभाग द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यहां आए। इसी दौरान वह गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में नाइक से मिलने पहुंचे।

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और आयुष मंत्री नाइक (68) 11 जनवरी को पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हादसे के शिकार हुए थे। हादसे में उनकी पत्नी और एक सहायक की मौत हो गई थी।

गहलोत ने कहा, ‘‘नाइक की स्थिति अच्छी है। उन्होंने मुझसे बात की। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि नाइक से मुलाकात के दौरान उन दोनों ने कुछ वर्ष पहले के उन पलों को याद किया जब वे निजी दौरे पर अमेरिका गए थे।

जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर ने रविवार को एक मेडिकल बुलेटिन में बताया था कि नाइक ठीक हैं और उनकी स्थिति बहुत बेहतर है। उनका रक्तचाप और ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है।

भाषा मानसी मनीषा

मनीषा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article