थैंक यू डॉक्टर: बंसल न्यूज ने डॉक्टरों को किया सम्मानित, डिप्टी CM शुक्ल बोले- भारत को विश्व गुरू बनाने का महायज्ञ जारी

Thank You Doctor: भोपाल में बंसल न्यूज ने डॉक्टर्स को सम्मानित किया। थैंक यू डॉक्टर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रहे।

bansal news

Thank You Doctor: भोपाल में बंसल न्यूज ने धरती के भगवान यानी डॉक्टर्स को सम्मानित किया। थैंक यू डॉक्टर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रहे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल और बंसल न्यूज के एडिटर शरद द्विवेदी मौजूद रहे।

[caption id="attachment_688051" align="alignnone" width="674"]thank u doctor डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का स्वागत बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल ने पौधा भेंट करके किया।[/caption]

[caption id="attachment_688053" align="alignnone" width="677"]thank u doctor bhopal डॉक्टर को सम्मानित करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल[/caption]

[caption id="attachment_688054" align="alignnone" width="683"]thank u doctor news डॉक्टर को सम्मानित करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल[/caption]

'भारत को विश्व गुरू बनाने का महायज्ञ जारी'

[caption id="attachment_688057" align="alignnone" width="682"]thanks doctor कार्यक्रम में चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और बंसल न्यूज के एडिटर शरद द्विवेदी[/caption]

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की स्थापना कर जनहितैषी विकास कार्यों से भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने का महायज्ञ चल रहा है। देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज हम विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हम विश्वगुरु बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। भारत का भविष्य स्वर्णिम है। अधोसंरचना विकास, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार सभी क्षेत्रों में संगठित प्रयास किये जा रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास मूल मंत्र से हर-क्षेत्र हर-व्यक्ति के विकास के लिए कार्य चल रहे हैं।

'MP में सशक्त हो रहीं स्वास्थ्य सेवाएं'

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त किया जा रहा है। आईपीएचएस मापदंड को स्वीकृति प्राप्त हुई है, शीघ्र ही 30 हजार से अधिक चिकित्सकीय, सहायक चिकित्सकीय मैनपावर की नियुक्ति की जाएगी। आज प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज हैं। 3 और मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को करेंगे। आगामी वर्ष में 8 मेडिकल कॉलेज संचालन की तैयारी प्रक्रियाधीन है। वर्तमान में 2 हजार 500 MBBS और 1 हजार 250 विशेषज्ञ (PG) सीटें हैं। शीघ्र यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। मध्यप्रदेश शीघ्र ही मेडिकल हब बनेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीजेपी की कार्यशाला: कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे पहुंचीं, 5 महीने पहले जॉइन की थी पार्टी, अब बोलीं- मैं BJP सदस्य नहीं

मील का पत्थर साबित होगी रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। सभी क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के विकास में रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव मील का पत्थर साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारणी घोषित: जीतू पटवारी की टीम में 177 नेताओं को मिली जगह, 71 महासचिव और 17 उपाध्यक्ष शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article