Road Accident: टैंकर की चपेट में आए पुरुष और महिला, मौत

Road Accident: टैंकर की चपेट में आए पुरुष और महिला, मौत Road Accident: Man and woman hit by tanker, death

Bhopal Nishatpura Accident : कार पर चढ़ा ट्रक,चालक को कुछ दूर तक घसीटा ले गया ट्रक

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले Thane Road Accident टैंकर की चपेट में आए पुरुष और महिला, मौतमें शनिवार देर रात को एक टैंकर की चपेट में आने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना देर रात करीब एक बजे मुंबई-नासिक राजमार्ग पर साहापुर तालुका के चेरपोली गांव के पास हुई। साहापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों सड़क पर पैदल ही जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहा टैंकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराया और उछल कर विपरीत लेन पर चला गया जिससे दोनों टैंकर की चपेट में आ गए।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि टैंकर में क्या था। दोनों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान विक्रांत वारे (26) और पूजा हिरवे (29) के रूप में हुई है, दोनों इलाके के एक आवासीय परिसर के निवासी हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए साहापुर के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बाद में टैंकर के चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया, अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article