ठाणे हत्या के आरोपी को आठ साल बाद गोरखपुर में पकड़ा गया

ठाणे, एक जनवरी (भाषा) ठाणे में हुई एक हत्या के आरोप में आठ साल से फरार चल रहे एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पकड़ा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) किसान गवली ने कहा कि इनामुल हक (45) ने 10 सितंबर,2012 को कोपरी थाना सीमा के अंतर्गत कदमबुल तजामुल शेख की हत्या कर फरार हो गया था और पश्चिम बंगाल में उसके पैतृक स्थान मालदा में उसे कई बार तलाश किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘उसके नेपाल से गोरखपुर आने की जानकारी मिलने पर हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।”
भाषा शुभांशि उमा
उमा