Thane Local Train Incident: अज्ञात लोगों ने एक लोकल ट्रेन पर किया पथराव ! 3 यात्री आए चपेट में

Thane Local Train Incident:  अज्ञात लोगों ने एक लोकल ट्रेन पर किया पथराव ! 3 यात्री आए चपेट में

ठाणे। Thane Local Train Incidentमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक लोकल ट्रेन पर पथराव किया, जिसमें तीन यात्री घायल हो गए। रेलवे पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जाने क्या है पूरी खबर

उन्होंने बताया कि यह घटना कलवा के समीप मंगलवार रात करीब आठ बजे हुई। घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात दोषियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे परामर्श समिति के एक सदस्य ने यहां रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही निगरानी बढ़ाने की मांग की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article