ठाणे, तीन जनवरी (भाषा) जिले के डोंबिवली में एक झुग्गी में रविवार दोपहर आग लग गई जिससे वहां रखा सिलेंडर फट गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि घर के लोग उस समय बाहर गए हुए थे।
डोंबिवली एमआईडीसी अग्निशमन अधिकारी मारुति खिलारे ने बताया कि यह घटना नेतीवली में दोपहर 12:30 बजे हुई और जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक झुग्गी पूरी तरह नष्ट हो गई।
उन्होंने कहा, ‘आग की वजह से सिलेंडर में विस्फोट हुआ लेकिन चूंकि घर में कोई नहीं था, इसलिए सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।’’
भाषा शुभांशि नेत्रपाल
नेत्रपाल