महाराष्ट्र। राज्य के ठाणे शहर से बड़े हादसे (Thane Big Accident) की खबर सामने आ रही है जहां पर पानी से भरी खदान में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस खबर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानें क्या है पूरा हादसा
आपको बताते चले कि, यह हादसा ठाणे ज़िले के कल्याण ग्रामीण में डोंबिवली के निकट एक गांव से सामने आया है जहां पर पानी से भरी खदान में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोग डूब गए। बताया जा रहा है कि, मृतक कल्याण ग्रामीण में डोंबिवली के पास संदप गांव के रहने वाले थे। जहां पर सभी मृतक पानी की कमी होने के चलते खदान में पानी भरने गए थे, और ये हादसा हो गया।
महाराष्ट्र: ठाणे ज़िले के कल्याण ग्रामीण में डोंबिवली के निकट एक गांव में कल (7.05) खदान में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/ttslFX1OTo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2022