ठाणे: नए साल के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 416 लोगों पर मामला दर्ज

ठाणे, एक जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नए साल के जश्न के मौके पर शराब पीकर वाहन चला रहे 416 लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। वहीं 200 उन लोगों पर भी मामले दर्ज हुए हैं, जो नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों के साथ थे।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) बालासाहेब पाटिल ने बताया, ‘‘ कुल 623 लोग शराब के नशे में पाए गए। इनमें से 416 शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए तथा बाकी 207 उन चालकों के साथ थे। उन पर अपराध के लिए उकसाने के संबंध में मामले दर्ज हुए हैं।’’
उन्होंने बताया कि इन वाहनों में से 400 से ज्यादा दोपहिया वाहन हैं।
उन्होंने बताया कि भिवंडी के नारपोली यातायात डिविजन में इनमें से 107 मामले दर्ज हुए। भाषा स्नेहा नरेश
नरेश