/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/piyush-2.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि वह कपड़ा क्षेत्र में सुधार और निर्यात को बढ़ावा देंगे, क्योंकि इसमें वृद्धि के अपार अवसर हैं। उन्होंने कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि यह क्षेत्र दुनिया भर में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कपड़ा रोजगार के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है, इसलिए इस क्षेत्र के माध्यम से यह एक बड़ा अवसर है। सरकार इस क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों, विशेषकर महिलाओं की आय बढ़ाने की कोशिश करेगी।’’ गोयल ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में और सुधार किए जाएं तथा निर्यात को बढ़ावा मिले।’’ कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन विक्रम जरदोश ने कहा कि वह कपड़ा क्षेत्र को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी और इसे ‘मेक इन इंडिया’ के लिए एक प्रमुख क्षेत्र बनाएंगी। जरदोश ने भी गुरुवार को कार्यभार संभाला।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us