हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ के गड़बड़ी वाले सेंटर की दोबारा होगी परीक्षा
-
15 जुलाई से मिलेंगे टीईटी की दोबारा परीक्षा के प्रवेश पत्र
-
20 जुलाई को आयोजित होगी दोबारा से टीईटी की परीक्षा
CG TET Re-Exam 2024: छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी से युवाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पहले नीट की परीक्षा में भी गड़बड़ पेपर का वितरण कर दिया था, इससे उन सेंटरों के छात्रों की परीक्षा दोबारा से आयोजित की गई थी।
इसके बाद 23 जून 2024 को जो परीक्षा (CG TET Re-Exam 2024) आयोजित की गई थी, उसमें गड़बड़ी हो गई। इससे टीचर का सपना देखने वाले युवाओं में आक्रोश है।
हालांकि व्यापमं (CG Vyapam Exam 2024) के द्वारा इसका विकल्प निकालकर उस सेंटर की दोबारा से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जून 2024 को हुई थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए थे।
धमतरी जिले के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में भी इसका केंद्र था। जहां दूसरी पाली की परीक्षा (CG TET Re-Exam 2024) में कैंडिडेट्स को डेढ़ घंटे देरी से उत्तर पुस्तिका दी गई। इसको लेकर कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी।
जांच में सही पाई गई शिकायत
दूसरी पाली में लेट उत्तर पुस्तिका (CG TET Re-Exam 2024) दी गई थी। इस मामले को लेकर जो शिकायत की गई थी। उसकी जांच की गई। जांच सही पाई गई।
इस पर अब धमतरी जिले के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा सेंटर पर 23 जून को परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को दोबारा से परीक्षा देना होगी।
इनकी परीक्षा 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसको लेकर व्यापमं ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रजेंट कैंडिडेट्स को ही दोबारा मौका
व्यापमं (CG Vyapam Exam 2024) के द्वारा जानकारी दी है कि 23 जून को धमतरी जिले के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में देरी से उत्तर पुस्तिका देने की शिकायत जांच में सही पाई गई है।
इसके विरोध के बाद व्यापमं (CG Vyapam Exam 2024) ने इस सेंटर की दोबारा से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस सेंटर में 6वीं से 8वीं की टीईटी हुआ था। धमतरी के इस सेंटर में 400 कैंडिडेट्स को परीक्षा (CG TET Re-Exam 2024) के लिए बुलाया गया था।
जहां 288 कैंडिडेट्स उपस्थित हुए और 112 युवा अनुपस्थित रहे। व्यापमं ने साफ किया है कि जो परीक्षार्थी 23 जून की दूसरी पाली की परीक्षा में उपस्थित थे, उन्हें ही दोबारा से मौका मिलेगा।
यही कैंडिडेट्स 20 जुलाई को दोबारा परीक्षा में बैठ सकेंगे। उनकी पहले वाली उत्तर पुस्तिका को निरस्त माना जाएगा। इस परीक्षा के आधार पर ही परिणाम भी जारी होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG Youth Congress Protest: प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और NSUI कार्यकर्ताओं पर FIR के विरोध में प्रदर्शन आज
15 जुलाई को जारी होंगे प्रवेश पत्र
धमतरी के गड़बड़ी वाले परीक्षा सेंटर के उपस्थित कैंडिडेट्स को दोबारा से परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है। इन 288 कैंडिडेट्स के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे।
जिनकी परीक्षा (CG TET Re-Exam 2024) 20 जुलाई को होगी। इसको लेकर परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जहां 288 अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। जिनके लिए प्रवेश पत्र 15 जुलाई को ऑनलाइन जारी होंगे। इसके आधार पर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।