Tesla Robot Accident: मुश्किल में फंसी Elon Musk की कंपनी, रोबोट ने कर्मचारी पर किया हमला! देने होंगे 425 करोड़ रुपये।

कैलिफ़ोर्निया की टेस्ला फैक्ट्री में रोबोट द्वारा कर्मचारी को घायल करने के बाद 51 मिलियन डॉलर (425 करोड़ रुपये) का मुकदमा दायर, टेस्ला और FANUC पर गंभीर आरोप।

Tesla Robot Accident: मुश्किल में फंसी Elon Musk की कंपनी, रोबोट ने कर्मचारी पर किया हमला! देने होंगे 425 करोड़ रुपये।

हाइलाइट्स 

  • टेस्ला रोबोट ने कर्मचारी पर किया हमला
  • 51 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर
  • टेस्ला और FANUC को ठहराया जिम्मेदार

Tesla Robot Accident: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला एक गंभीर कानूनी विवाद में फंस गई है। कैलिफॉर्निया में कंपनी की फैक्ट्री में एक रोबोट ने वर्कर को घायल कर दिया था। अब पीड़ित कर्मचारी ने अदालत में मुआवजे की भारी मांग कर दी है।

क्या है पूरा मामला ?

कैलिफॉर्निया स्थित टेस्ला की फ्रेमोंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी, पीटर हींटरडॉबलर ने गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि काम के दौरान एक रोबोट ने अचानक उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश तक हो गए। पीटर का दावा है कि जब इंजीनियर रोबोट की मोटर निकाल रहे थे, तभी मशीन ने बिना किसी चेतावनी के तेज़ी से हाथ हिलाया और उन्हें ज़मीन पर पटक दिया।

publive-image

पीड़ित ने की मुआवजे की मांग

इस घटना के बाद पीटर ने बताया कि उन्हें भारी शारीरिक और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। उनके इलाज पर अब तक 1 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च हो चुका है, जबकि भविष्य में उपचार पर लगभग 6 मिलियन डॉलर और खर्च होने का अनुमान है। इसी वजह से उन्होंने अदालत में टेस्ला से कुल 51 मिलियन डॉलर मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि इस हादसे ने उनकी ज़िंदगी पर गहरा असर डाला है।

publive-image

हादसे के लिए जिम्मेदार कौन ?

पीटर ने अपनी शिकायत में टेस्ला और रोबोट निर्माता कंपनी FANUC दोनों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि टेस्ला रोबोट के ऑपरेशन, सुपरविजन और एनर्जी सप्लाई को ठीक से कंट्रोल नहीं कर पाई, जबकि FANUC पर खराब सिस्टम और सुरक्षा खामियों का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ेंRRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में ग्रेजुएट और UG लेवल पर 8,875 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

टेस्ला की फ्रेमोंट फैक्ट्री

ध्यान देने वाली बात है कि टेस्ला की यह फ्रेमोंट फैक्ट्री कंपनी की सबसे बड़ी गीगाफैक्ट्रीज़ में से एक है, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरियों और अन्य कंपोनेंट्स का उत्पादन होता है। इसके अलावा टेस्ला के बड़े प्लांट ऑस्टिन (अमेरिका), शंघाई (चीन) और बर्लिन (जर्मनी) में भी स्थित हैं।

publive-image

पीड़ित का आरोप है कि हादसे से उनकी ज़िंदगी और करियर पर गहरा असर पड़ा, जबकि दोनों कंपनियों पर लापरवाही और सुरक्षा खामियों का दोष लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:MP High Court Judges Clash: एमपी हाई कोर्ट में दो जजों का टकराव, एक जज के आदेश पर दूसरे जज ने जताई आपत्ति

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article