/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-313-2.jpg)
Tesla Entry in India: भारत जहां विकसित देशों की श्रेणी में पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा है वहीं पर अब भारत के हिस्से एक और बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। यहां पर अब इस कड़ी में एप्पल (Apple) और गूगल (Google) के बाद दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) की एंट्री होने वाली है।
जानिए क्या कहते है एलन मस्क
आपको बताते चले, इसे लेकर टेस्ला के चीफ एक्सीक्यूटिव एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) कहते है कि, उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में जल्द से जल्द निवेश करने के मौके तलाश कर रही है। यहां पर निवेश के तौर पर मानवीय तौर पर जितनी जल्दी संभव होगा, उसी हिसाब से निवेश किया जाएगा। एलन मस्क ने अपनी कंपनी के इस निर्णय की जानकारी फिलहाल अमेरिकी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। आगे कहा कि, भारत में टेस्ला की निवेश योजना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि टेस्ला भारत पहुंचेगी, और यह मानवीय तौर पर जल्द से जल्द संभव समय में होगा।
भारत के क्या चाहते है मस्क
यहां पर मस्क ने आगे कहा कि, मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि हम जल्द ही कुछ ऐलान करने में सक्षम होंगे, जिसमें बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा, बैटरी, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत सस्टेनेबल एनर्जी के मामले में भारत के पास ठोस संभावनाएं हैं। वहीं पर मस्क ने स्टारलिंक (Starlink) की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं को भी भारत में जल्द शुरू करने की उम्मीद जाहिर की।
इस कंपनी का नहीं रहा अनुभव ठीक
यहां पर बताया जा रहा है कि, एलन मस्क की दूसरी कंपनी स्टारलिंक का भी भारत का अनुभव ठीक नहीं रहा है. यह कंपनी सैटेलाइट से इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराती है. कई अन्य देशों की तरह स्टारलिंक ने पिछले साल भारत में भी शुरुआत की थी, लेकिन विवादों में घिर गई थी। जिस पर सरकार ने फटकार लगाई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us