Terrorists Killed In Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। कुलगाम में जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। पहला आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार है। वहीं दूसरा आंतकी फहीम अहमद है। बासित डार पर 10 लाख रुपए का इनाम था। वो कई लोगों की हत्या में शामिल रहा था।
एक घर में छुपे थे दोनों आतंकी, सेना ने किया ब्लास्ट
कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके के एक घर में दोनों आतंकी छुपे थे। सेना ने इसी घर में ब्लास्ट किया और घर में आग लग गई। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
10 लाख का इनामी बासित डार ढेर
सेना के अधिकारियों का कहना है कि दोनों आतंकियों के एक घर में छुपे होने की सूचना मिली थी। सोमवार देर रात तलाशी अभियान शुरू किया गया, ये मुठभेड़ में बदल गया। लश्कर के टॉप कमांडर बासित डार पर 10 लाख का इनाम था। वहीं फहीम अहमद ओवर ग्राउंड वर्कर था, जो आतंकियों की मदद करता था। फिलहाल फहीम को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़ें: Petrol Diesel Restrictions: इस राज्य में 12 दिनों से नहीं मिल रहा पेट्रोल-डीजल? लोग हैं परेशान,जानिए क्या है पूरा मामला
4 मई को पुंछ के शाहसितार में हमला
4 मई को आतंकियों ने शाहसितार इलाके में जवानों पर हमला किया था। इसमें 4 जवान घायल हुए थे और एक जवान शहीद हुआ था। दोनों वाहन सनाई टॉप जा रहे थे। आतंकियों की गोलियां वाहनों के शीशे को पार करके जवानों को लगीं। इस इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। आतंकियों के हमले के जवाब में सेना ने जवाबी फायरिंग भी की थी। पुंछ राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है, यहां 6वें चरण में 25 मई को मतदान होगा।
पुंछ और सुरनकोट में भी आतंकियों ने किया था हमला
इसी साल 12 जनवरी को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला बोला था। इसमें जवानों ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस हमले में कोई जवान घायल नहीं हुआ था। वहीं पिछले साल 21 दिसंबर को आतंकियों ने सुरनकोट में सेना के काफिले पर गोलियां बरसाईं थीं। इसमें 5 जवान शहीद हुए थे। 4 आतंकियों ने जवानों पर अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट दागी थीं।