हाइलाइट्स
-
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
-
कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर
-
LoC से घुसपैठ कर रहे थे आंतकी
Terrorists Killed In Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी LoC से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। फिलहाल उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।
22 जून को मारे गए थे 2 आतंकी
सेना ने इससे पहले 22 जून को जम्मू-कश्मीर के उरी में 2 आतंकियों को ढेर किया था। दोनों घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। ये एनकाउंटर गोहलन इलाके में हुआ था।
2 आतंकी 19 जून को किए थे ढेर
इंडियन आर्मी ने बारामूला के हादीपोरा में 2 आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था।
बस हमले में आतंकियों का मदगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 19 जून को रियासी से आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया था। 45 साल के ओवर ग्राउंड वर्कर हकीम-उद-दीन की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस के मुताबिक हकीम ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी।
हकीम ने आरोपियों को दी थी पनाह
पुलिस ने बताया कि हकीम-उद-दीन ने सिर्फ 6 हजार रुपए में आतंकियों को पनाह दी थी। हकीम ने आतंकियों को खाना उपलब्ध कराया था। बस हमले में 9 श्रद्धालुओं की जान गई थी। 40 श्रद्धालु घायल हुए थे।
NIA कर रही बस हमले की जांच
रियासी में 9 जून को तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए अटैक की जांच NIA को सौंप दी गई थी। गृह मंत्रालय के आदेश पर नई FIR दर्ज की गई थी। 16 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग की थी। गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए थे कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरतें।
ड्रोन फुटेज में दिखाई दिया था आतंकी जाफर का शव
16 जून को अरागाम के जंगलों में फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सोमवार को तलाशी तेज की गई तो आतंकियों ने गोलीबारी की थी। ड्रोन फुटेज में आतंकी जाफर की लाश जंगल में पड़ी हुई दिखाई दी थी।
9 जून के बाद से 4 आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में 9 जून के बाद से 4 आतंकी हमले हो चुके हैं। रियासी, कठुआ और डोडा में 4 जगहों पर आतंकी हमले हुए। बस अटैक में 9 तीर्थ यात्री मारे गए। एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान शहीद हुआ। वहीं एक आम नागरिक और 7 सुरक्षाकर्मी घायल हुए।
बस पर अटैक
9 जून को रियासी में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरने से 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई। 40 घायल हो गए।
डोडा में मुठभेड़
12 जून को डोडा के गंडोह में कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हो गए थे।
5 जवान घायल
11 जून को डोडा में ही 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। इसमें 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली थी।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के X पर 100 मिलियन फॉलोअर्स, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बने मोदी
12 जून को एक आतंकी ढेर
कठुआ में हीरानगर के सैदा सुखल गांव में दो आतंकियों ने घरों का एक घर से पानी मांगा। ग्रामीणों ने दरवाजा बंद करके शोर मचाया तो उन्होंने गोली चलाई। एक ग्रामीण घायल हो गया। DIG और SSP की गाड़ी पर आतंकियों ने फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान आतंकी ढेर हो गया। दूसरे दिन मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया।