Terrorist Attack: पिछले तीन वर्ष में देश में 1034 आतंकवादी हमले, इतने जवान हुए शहीद

Terrorist Attack: पिछले तीन वर्ष में देश में 1034 आतंकवादी हमले, इतने जवान हुए शहीद Terrorist Attack: 1034 terrorist attacks in the country in the last three years, so many soldiers were martyred

Terrorist Attack: पिछले तीन वर्ष में देश में 1034 आतंकवादी हमले, इतने जवान हुए शहीद

नई दिल्ली। पिछले तीन वर्ष में देश भर में कुल 1034 आतंकवादी हमले हुए और इन हमलों में कुल 177 जवान शहीद हुए। इनमें से 1033 हमले अकेले जम्मू एवं कश्मीर में हुए हैं जबकि एक हमला दिल्ली में हुआ। राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा द्वारा पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘वर्ष 2019 में देश भर में कुल 594 आतंकवादी हमले हुए ओर यह सभी जम्मू एवं कश्मीर में हुए। वर्ष 2020 के दौरान देश भर में कुल 244 आतंकवादी हमले हुए और यह सारे हमले भी जम्मू एवं कश्मीर में हुए। वर्ष 2021 में अब तक देश में कुल 196 आतंकवादी हमले हुए हैं। इनमें से 195 हमले जम्मू एवं कश्मीर में जबकि एक हमला दिल्ली में हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान पंजाब ओर अन्य स्थानों पर कोई आतंवादी हमला नहीं हुआ। एक अन्य सवाल के जवाब में भट्ट ने बताया कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक हुए आतंकवादी हमलों में केंद्रीय बलों सहित अन्य बलों के कुल 177 जवान शहीद हुए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 80, 2020 में 62 और वर्ष 2021 में अभी तक 35 जवान इन आतंवादी हमलों में शहीद हुए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article