Terrorist Arrest in Bhopal : भोपाल में पकड़े गए आतंकियों की पेशी 12 बजे, एटीएस कर सकता है रिमांड की डिमांड!

भोपाल। बीते दिनों भोपाल के ऐशबाग इलाके से पकड़े गए आतंकियों की आज पेशी हो रही है। आपको बता दें जमात-ए-मुजाहिद्दीन के चार आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बांग्लादेशी आतंकियों की आज रिमांड खत्म हो रही है। आपको दोपहर 12 बजे से एटीएस चारों को कोर्ट में पेश करेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एटीएस द्वारा आतंकियों की फिर से रिमांड को बढ़ाने की मांग की जा सकती है।
बांग्लादेश के हैं आतंकी —
आपको बता दें भोपाल के ऐशबाग से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से 3 आतंकी बांग्लादेश के और 1 बिहार का रहने वाला है। जिनकी पेशी दोपहर 12 बजे से होनी है।
खबर एक नजर —
14 दिन के रिमांड पर भेजे गए थे चार आतंकी
रिमांड के दौरान पूछताछ में एटीएस को मिले हैं कई सबूत
भोपाल के ऐशबाग से गिरफ्तार किए गए थे चारों आतंकी
गिरफ्तार आतंकियों में 3 बांग्लादेशी और एक बिहार का रहने वाला
आज दोपहर 12 बजे कोर्ट में होगी पेशी
यहां था डेरा —
आपको बता दें आतंकी पुराने शहर में ऐशबाग थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपना डेरा जमाए हुए थे। ये यहां फातिमा मस्जिद के पास बिल्डिंग में किराए के मकान में रह रहे थे। यहां खुफिया एजेंसी ने आपरेशन चलाकर छहों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। विस्फोटक सामग्री और हथियारों के साथ—साथ मकान से बंद बोरियों में धार्मिक साहित्य, 12 से ज्यादा लैपटाप भी जब्त किए गए थे।
करौंद इलाके में भी मिली थी सूचना —
ऐसी जानकारी मिल रही है कि ऐशबाग के साथ—साथ खुफिया एजेंसी ने करौंद में इनके छिपे होने की सूचना पर छापा मारा था। गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ की थी। इसी के साथ इनके घर को भी सील कर दिया गया था।
मिली थी सूचना —
आपको बता दें खुफिया पुलिस को इन आतंकवादियों की सूचना भोपाल में छिपने की मिली थी। जहां जांच के बाद एजेंसी ने पहुंचकर आज यानि रविवार अल सुबह इन्हें गिरफ्तार किया। साथ ही इनकी निशानदेही पर करौंद क्षेत्र में एक घर में भी छापा मारे जाने की बात सामने आई थी।
0 Comments