Terror Funding Case: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है जहां पर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने जम्मू-कश्मीर के कई ठिकानों पर आज छापेमारी की है जहां पर खबर है कि, इन इलाकों मे पाकिस्तानी सरगना सक्रिय रहा है।
छापेमारी में बरामद हुई कई चीजें
आपको बताते चलें कि, आज कार्रवाई करते हुए राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने डिजिटल उपकरणों, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा आतंकी सरगनों की भी जानकारी मिली है। इसे लेकर एजेंसी का कहना है कि, भारत में आतंकियों के अर्थतंत्र के सभी रास्ते बंद होने के बाद पाकिस्तान अब नए हथकंडे अपना रहा है। फंड भेजने वाले पाकिस्तानी मास्टरमाइंड की पहचान कर ली गई है। उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है, ताकि ग्राउंड नेटवर्क ध्वस्त किया जा सके।
क्रिप्टोकरंसी से बिछाया जाल
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान या अन्य देशों के क्रिप्टो खातों से बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरंसी जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैंडलरों को ट्रांसफर की जाती है। हैंडलर अपने बैंक खातों से क्रिप्टो कैश करते हैं और पैसा आतंकियों को दे देते हैं। इस छापेमारी के बाद बड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।