Gas Pipe Exploded:बाजार में गैस पाइप फटने से हुआ भयानक विस्फोट, 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Gas Pipe Exploded:बाजार में गैस पाइप फटने से हुआ भयानक विस्फोट, 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, Terrible explosion caused by Gas Pipe Exploded in the market 25 killed

Gas Pipe Exploded:बाजार में गैस पाइप फटने से हुआ भयानक विस्फोट, 25 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बीजिंग। (एपी) मध्य चीन के एक बाजार में गैस पाइपलाइन में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या 25 हो गई है तथा इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह विस्फोट रविवार सुबह हुबेई प्रांत के शियान शहर के बाजार में हुआ, उस वक्त लोग वहां खरीदारी कर रहे थे। बचावकर्ताओं को ईंटों तथा कंक्रीट के मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घटना की जांच के लिए जांच दल बनाने की घोषणा की थी। विस्फोट 1990 के दशक की शुरुआत में बनी दो मंजिला इमारत में हुआ जिसमें फार्मेसी, रेस्तरां और अन्य व्यवसाय थे। विस्फोट स्थल से 900 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।सरकारी मीडिया के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच का आदेश दिया। यह विस्फोट 2013 में क्विंगदाओ गैस लीक के कारण हुए विस्फोट की तरह ही था जिसमें 55 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article