Bijapur CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सैकड़ों ग्रामीणों को तेंदूपत्ता संग्रहण का पैसा अब तक नहीं मिला है। पैसे नहीं मिलने की वजह से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि ये ग्रामीण तेंदूपत्ता संग्रहण (Bijapur CG News) से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल खेती-किसानी का सामान लेने में करते हैं। इतना ही नहीं ये राशि का खर्च मई मजदूर अपने बच्चों की पढ़ाई में भी करते हैं।
रकम के भुगतान को लेकर धनोरा समिति के तेंदूपत्ता संग्रहक (Bijapur CG News) ग्रामीण वनमण्डल अधिकारी के दफ़्तर पहुंचे, लेकिन मौके पर अधिकारी मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों ने 10 दिनों में पैसे देने की बात कही है, अगर ऐसा नहीं होता तो वे आंदोलन पर जाएंगे।
3 हजार लोगों को अब तक भुगतान नहीं
बस्तर का हरा सोना कहे जाने वाला तेंदूपत्ता (Bijapur CG News) में शेंधमारी की शिकायतें सामने आ रही हैं। बीजापुर जिले के धनोरा समिति के 346 संग्राहकों सहित जिले में करीब 3000 लोगों को अबतक भुगतान नहीं हो सका है।
जबकि अन्य जगहों पर इस राशि का भुगतान कर दिया गया है। बता दें कि बस्तर संभाग में आधी से ज्यादा जनसंख्या का जीवीका वन से ही चलती है। ऐसे में तीन हजार मजदूरों को इस राशि का भुगतान नहीं होने से वे आर्थिक तंगी का शिकार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Dry Day: छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित; प्रदेश में इस दिन बंद रहेगी शराब और मांस की दुकानें, उल्लंघन किया तो दर्ज होगी एफआईआर
अधिकारी ने दिया आश्वासन
तेंदूपत्ता संग्रहण (Bijapur CG News) की राशि भुगतान को लेकर धनोरा समिति के सैकड़ों ग्रामीण सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी के नेतृत्व में वनमण्डल अधिकारी कार्यालय पहुंचे, लेकिन मौके पर अधिकारी मौजुद नहीं थे।
इस पर सीपीआई नेता से फ़ोन पर चर्चा उपरांत डीएफओ ने इस मामले को जल्द देखने की बात कही। सीपीआई नेता ने आगे कहा कि ग्रामीणों ने 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, उक्त दिनों में यदि भुगतान नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा।