तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस बार 4 महीने पहले मिलेगा तेंदूपत्ता बोनस, जानें किस तारीख को खाते में आएगा पैसा

Tendupatta Bonus: तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस बार 4 महीने पहले मिलेगा तेंदूपत्ता बोनस, जानें किस तारीख को खाते में आएंगे पैसे

Tendupatta-Bonus

Tendupatta Bonus: मध्य प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर है। आपको बता दें कि राज्य सरकार इस साल दिसंबर में नहीं, बल्कि 4 महीने पहले पहली बार यानी कि अगस्त के महीने में ही तेंदूपत्ता बोनस बांट रही है।

सीएम मोहन यादव खुद प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहकों को करीब 115 करोड़ से ज्यादा का बोनस बांटेंगे। ये बोनस साल 2023-24 में तेंदूपत्ता की बिक्री से हुई आय से बांटा जाएगा।

इस साल 4 महीने पहले ही मिलेगा बोनस

बता दें कि मध्य प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहकों को हर साल दिसंबर के महीने में बोनस बांटा जाता था, लेकिन इस साल चार महीने पहले अगस्त के महीने में ही बोनस बांटा जाएगा। सीएम मोहन खुद इस बोनस को बांटेंगे।

यहां होगा कार्यक्रम आयोजित

इस बार तेंदूपत्ता बोनस वितरण का कार्यक्रम श्योपुर जिले के आदिवासी ब्लॉक कराहल में होगा, जो कि मौजूदा वन मंत्री रामनिवास रावत के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर का हिस्सा है।

आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव प्रदेश के 15.38 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को करीब 115 करोड़ रुपए का बोनस बांटेंगे।

इस तारीख को बांटा जाएगा तेंदूपत्ता बोनस

आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही विधानसभा का उपचुनाव होना है। इससे पहले आने वाली 22 तारीख को श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव प्रदेश के करीब 4 करोड़ से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहकों को खुद बोनस बांटेंगे।

होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसमें श्योपुर के अलावा शिवपुरी और ग्वालियर क्षेत्र के सहरिया और आदिवासी लोग शामिल होंगे।

पिछले साल इतने करोड़ का बांटा गया था बोनस

मध्य प्रदेश लघु बनोपज संघ के माध्यम से प्रदेश के आदिवासियों से तेंदूपत्ते का संग्रहण कराया जाता है। तेंदूपत्ता की बिक्री के बाद होने वाले नेट लाभ का 75% हिस्सा संग्रह करने वाले आदिवासियों को बोनस के रूप में बांटा जाता है। ये साल के आखिरी में बांटा जाता है।

आपको बता दें कि पिछले साल 2022-23 में वितरित बोनस की राशि 234 करोड़ थी। बात करें इस साल की तो बोनस की राशि 115 करोड़ ही है।

आय घटने से बोनस हुआ कम

इस साल कंप्यूटराइजेशन होने से एकाउंटिंग की प्रोसेस जल्द पूरी हो गई थी। इसी वजह से समय से पहले बोनस बांटा जा रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल आमदनी 50% घटी है। इसी के कारण बोनस भी घटा है।

ये खबर भी पढ़ें: MP में रक्षाबंधन से पहले 850 रुपए उछला सोना: चांदी भी 1200 रुपए हुई महंगी, जानें बाजार भाव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article