Advertisment

MP News: दस साल पहले फ्री मिले थे सीताफल के पौधे, आज किसान कमा रहे हजारों रुपए

जिले के किसानों को पंचायतों की तरफ से सीताफल लागने के लिए फ्री में पौधे दिए गए थे। इसके पीछे जिला प्रशासन का लक्ष्य था कि किसानों की फसलों का

author-image
Agnesh Parashar
MP News: दस साल पहले फ्री मिले थे सीताफल के पौधे, आज किसान कमा रहे हजारों रुपए

देवास। जिले के किसानों को पंचायतों की तरफ से सीताफल लागने के लिए फ्री में पौधे दिए गए थे। इसके पीछे जिला प्रशासन का लक्ष्य था कि किसानों की फसलों का नुकसान कम से कम हो।

Advertisment

ये बात बीते दस बरस पुरानी हो गई है जब ये पौधे किसानों को सौंपे गए। ये पौधे पेड़ बन गए हैं साथ ही इन सीताफल के पेड़ों से किसना लाभान्वित भी हो रहे हैं।

इन इलाकों के किसान कमा रहे मुनाफा

जिले के बेहरी सहित आसपास के क्षेत्रों में लोग सीताफल से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। जिले के ही रामपुरा, गुवाडी, चारबरडी, अंबापानी, बडपुरा सहित करीब 100 परिवार के लोग इस उत्पादन का फायदा फसल को बेचकर ले रहे हैं।

यहां के किसानों ने बताया है कि एक स्वस्थ सीताफल का पेड़ 20 से 25 किलो तक फल देता है।

Advertisment

एक देता है हजार रुपए का लाभ

इसकी कीमत 50 से 60 रुपए किलो तक मिल जाती है। इस तरह एक पेड़ 1000 रुपए का फायदा किसानों को देता है। वर्तमान में रामपुर गुवाडी के कई आदिवासी परिवार सीताफल बेचने आ रहे हैं।

लगभग 15 दिन तक चलने वाले सीजन से 100 से अधिक परिवारों को 10 से 15 हजार रुपए की आय होने की उम्मीद है।

publive-image

अवारा मवेशियों का भी नहीं रहता डर

उद्यानिकी विभाग के राकेश सोलंकी ने बताया कि इस फल को बकरी व अन्य मवेशी नहीं खाते हैं, न ही नुकसान पहुंचाते हैं। इसमें लगने वाले कच्चे फल भी कोई नहीं खाता है।

Advertisment

इस पौधे में लगने वाले फल पकने के बाद ही खाने के उपयोग में आते हैं।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक को निवेश किए हुए धन से लाभ होगा, जानें अपना राशिफल

Shukra Gochar 2023: 3 नवंबर को नीच राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशियों को देंगे शुभ फल, पढ़ें मेष से मीन तक पर असर

Shah Rukh Khan Birthday: 58 साल के हुए बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान, मन्नत के बाहर फैंस की किया अभिवादन

Advertisment

ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा

Aaj ka Panchang: आज दोपहर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, ये रहेगा शुभ मुहूर्त

देवास न्यूज, देवास सीताफल उत्पादन, देवास सीताफल की खेती, मप्र न्यूज, Dewas News, Dewas Custard Apple Production, Dewas Custard Apple Cultivation, MP News,

MP news मप्र न्यूज dewas news देवास न्यूज़ Dewas Custard Apple Cultivation Dewas Custard Apple Production देवास सीताफल उत्पादन देवास सीताफल की खेती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें