Advertisment

MP के दमोह में 42.5 डिग्री रहा Temperature, ढाई महीने भीषण गर्मी के पड़ेगी, कल Weather बदलेगा, आधे जिलों में बारिश

MP Temperature Today: मार्च में मौसम के तीखे तेवर ने संकेत दे दिया है कि आने वाले अप्रैल, मई और आधे जून माह में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं

author-image
Sanjeet Kumar
MP के दमोह में 42.5 डिग्री रहा Temperature, ढाई महीने भीषण गर्मी के पड़ेगी, कल Weather बदलेगा, आधे जिलों में बारिश

   हाइलाइट्स

  • बेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस से फिर बदलेगा एमपी का मौसम
  • तीन दिनों तक आधे जिलों में बारिश के आसार
  • सात साल में राजधानी मार्च माह में चार बार तपी
Advertisment

MP Temperature Today: मध्‍य प्रदेश में गर्मी में अपना तीखा रुख दिखाना शुरू कर दिया है। मार्च के आखिरी सप्‍ताह में एमपी के 14 से ज्‍यादा शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

इस बीच सबसे गर्म शहर दमोह रहा, जहां तापमान 42.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मार्च माह में मौसम (MP Temperature Today) के इस तरह से तीखे तेवर ने संकेत दे दिया है कि आने वाले अप्रैल, मई और आधे जून माह में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं।

Advertisment

इधर मार्च में ही लोग दिन के समय में गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। ऐसे में अगले ढाई माह में तापमान पिछले कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है।

   राजधानी में 40 के पार पारा

MP Temperature Today

राजधानी भोपाल में भी अब हाल बेहाल कर देने वाली धूप चुभने लगी है। दोपहर के समय में गर्म (MP Temperature Today) हवाओं का अहसास हो रहा है।

लोग अपने को कवर कर ही बाहर निकल रहे हैं। इतना ही नहीं दोपहर के समय में सड़कों पर वाहनों की संख्‍या में भी कमी देखी गई है।

Advertisment

भोपाल में 40.5, जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा इंदौर 39 डिग्री, ग्वालियर 39.1 डिग्री और उज्जैन में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बता दें कि इस सीजन में मप्र के प्रमुख शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सबसे गर्म रहे हैं।

   हल्‍की बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एमपी (MP Weather Update) के 14 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्‍यादा तापमान (MP Temperature Today) पहुंचा है।

Advertisment

ऐसा इसलिए हो रहा है क्‍योंकि वर्तमान में वेस्‍टर्न डिर्स्‍बेंस एक्टिव है। इसके साथ ही ट्रफ लाइन भी है। शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है।

इसके कारण शुक्रवार को ग्‍वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में हल्‍की बारिश के आसार हैं।

   इन शहरों में 40 के पार तापमान 

MP Temperature Today

गुरुवार को मध्‍य प्रदेश (MP Weather Update) के कई शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

टीकमगढ़ में 41 डिग्री, नर्मदापुरम में 41.3 डिग्री, गुना में 41.6 डिग्री, सागर में 41.6 डिग्री और दमोह में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान (MP Temperature Today) दर्ज किया गया।

इसके अलावा बैतूल-खजुराहो में 40.2 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, मंडला में 40.4 डिग्री, धार में 40.6 डिग्री, रतलाम में 40.8 डिग्री, शिवपुरी में 41 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

   जानें कब-कब मार्च में तपी राजधानी

MP Temperature Today

मार्च के महीने में राजधानी भोपाल में अलग-अलग सालों में 40 डिग्री के पार तापमान (MP Temperature Today) पहुंचा है। 28 मार्च को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

पिछले करीब सात सालों की बात करें तो भोपाल में मार्च के महीने में आखिरी पखवाड़े में ही सबसे ज्‍यादा तापमान रहा है।

इसमें 28 मार्च 2024 से पहले 31 मार्च 2017 40.8 डिग्री, 31 मार्च 2019 40.8 डिग्री, 30 मार्च 2021 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

   मार्च के आखिरी में ये रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च को प्रदेश (MP Temperature Today) के आधे से ज्‍यादा जिलों में हल्‍की बारिश के आसार हैं। इन जिलों में छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांर्ढुना, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर में बारिश के आसार हैं।

इसी तरह 31 मार्च को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पांर्ढुना में बूंदाबांदी-बादल का मौसम रहेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें