MP Weather News: दिवाली के बाद मौसम में थोड़ा सा बदलाव आ गया है। प्रदेश में रात में पार गिरने लगा है। वहीं, बारिश का दौर भी बंद हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से नवंबर (MP Weather News) के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर तेज हो जाएगा।
नवंबर महीने के शुरुआत गर्म रही है। पिछले दस सालों में इस बार नवंबर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के बाद जब जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी होगी, उसके बाद उत्तर से आने वाली हवा मध्यप्रदेश में आएगी और ठंड बढ़ाएगी।
आज का मौसम
प्रदेश में आज (3 नवंबर) मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यहां ज्यादातर जिलों में मौसम (MP Weather News) साफ रहेगा और तेज धूप भी खिली रहेगी। हालांकि, रात में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
भोपाल (MP Weather News) में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, इंदौर और जबलपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम पार 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ग्वालियर की बात करें तो, यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
गुलाबी ठंड ने दी प्रदेश में दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। भोपाल, इंदौर, गुना, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।
नवंबर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक अब जल्द ही ठंड का मौसम शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि 10 नवबंर के बाद से तेज ठंड पड़ सकती है। दरअसल, नवंबर में भोपाल (MP Weather) में 10 दिन बीतने के बाद ही तेज सर्दी पड़ना शुरू हो जाती है।
ऐसा पिछले 25 सालों में कई बार हो चुका है। दरअसल, देश के उत्तरी हिस्से से और पहाड़ों की ठंडी हवा नवंबर (MP Weather) के दूसरे पखवाड़े के आसपास आना शुरू हो जाती है। देश के उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस या बर्फबारी से मौसम बदलता जाता है।
इस दौरान वहां की हवा यहां आने की वजह से सर्दी बढ़ती है। इस साल नवंबर के महीने में 10- 12 दिन बाद अच्छी सर्दी पड़ने की संभावना है।