Telugu Choreographer Chaitanya Suicide : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते दिन 30 अप्रैल को तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य ने किन्ही कारणों से आत्महत्या कर ली है। जहां पर मौत से पहले कोरियोग्राफर का वीडियो जारी हुआ है।
सुसाइड से पहले के वीडियो में कही बात
यहां पर आत्महत्या से पहले के वीडियो में दिवंगत कोरियोग्राफर चैतन्य ने कहा कि, “मेरी मां, पिताजी और बहन ने मेरी काफी अच्छी देखभाल की और कभी कोई समस्य़ा का सामना नहीं करने दिया था. मेरे सभी दोस्तों से मैं ईमानदारी से क्षमा चाहता हूं. मैंने कई लोगों को परेशान किया और मैं सभी से माफी मांगता हूं. पैसे के मामले में मैंने अपनी अच्छाई खो दी. सिर्फ कर्ज लेना ही नहीं बल्कि चुकाने की क्षमता भी होनी चाहिए. लेकिन मैं यह नहीं कर सका. इस समय मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है. मैं अपनी कर्ज से जुड़ी समस्याओं को सहन नहीं कर सकता।”
कर्ज चुकाने से थे असमर्थ
आपको बताते चलें कि, मौत का कारण कर्ज के तले दबना बताया जा रहा है जहां पर दिवंगत कोरियोग्राफर चैतन्य को पॉपुलर तेलुगू डांस शो धी में देखा गया था। वही पर इस दुखद खबर पर मौत कई फैंस को बड़ा सदमा लगा है जिसमें कोरियोग्राफर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए ट्विटर पर फैंस पोस्ट कर रहे हैं।