Telibandha-VIP Road Project: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा-VIP रोड सौंदर्यीकरण परियोजना में अनियमितताओं के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सख्त कदम उठाया है।
विभाग ने सब इंजीनियर प्रभाकर शुक्ला और सहायक अभियंता फत्तेलाल साहू को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की गई, जिसमें दोनों अधिकारियों पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों से ठगी: लोन लेकर मुनाफा कमाने का लालच टीचरों को बुरा फंसाया, अब चुकाने होंगे लाखों रुपये
पेंशन नियमों के तहत विभागीय जांच के आदेश
इसके साथ ही, हेमंत शर्मा, जो पहले अधीक्षण अभियंता थे, और शिबुलाल पटेल, जो कार्यपालन अभियंता थे, अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इन दोनों के खिलाफ पेंशन नियमों के तहत विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, विभाग ने तत्कालीन जोन कमिश्नर 10, दिनेश कोसरिया के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का आदेश दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।