Copilot for Telegram: टेक्नोलॉजी में टिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट Copilot का यूज अब Telegram के अंदर भी शुरु कर दिया है।
पहले इसका यूज सिर्फ Copilot के App होने पर ही किया जा सकता था पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने AI चैटबॉट को मैसेजिंग App Telegram में जोड़ा है यानी कि अगर आपके पास कोपायलट का ऐप भी नहीं है, तो फिर भी आप इसका उपयोग टेलीग्राम के अंदर कर सकते हैं।
Telegram यूजर्स का काम हुआ आसान: अब मिला Microsoft Copilot AI का सपोर्ट, जानें कैसे करेंगे इसका यूज#Telegram #Microsoftcopilot #AI #telegramusers
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/Db4JvZcWyW pic.twitter.com/NBsj52cVTC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 29, 2024
Telegram में Copilot को जोड़ने के पीछे माइक्रोसॉफ्ट का उद्देश्य चैटबॉट को अधिक लोगों तक पहुंचाना है।
जिससे अधिक से अधिक लोग Microsoft की इस नई AI टेक्नोलॉजी के बारे में जान पाएं और इसकी मदद से लोगों के काम भी आसान होंगे। बहुत से यूजर्स ने तो इसका यूज करना शुरु भी कर दिया है।
कैसे होगा Telegram में Copilot का यूज
Copilot चैटबॉट का यूज करने के लिए, यूजर्स को टेलीग्राम में कोपायलट बॉट को सर्च करना होगा।
यूजर्स को बॉट मिल जाने पर उसे कनेक्ट करने के लिए Copilot यूजर्स से Telegram में डाले गए फोन नंबर का अनुरोध करेगा यानी कि आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
यह प्रोसेस आपको असामान्य लग सकती है, लेकिन Telegram की मजबूत सिक्योरिटी के लिए यह जरुरी है।
ये सारी प्रोसेस को पूरा करके आप अपने Telegram में इस बॉट को शुरु कर सकते हैं। Copilot की तरह ही मेटा AI और जेमिनी चैटबॉट भी अलग-अलग App में यह टेक्नोलॉजी है।
Copilot कर सकता है बहुत कुछ
अभी हाल ही में Copilot सिर्फ टेक्स्ट में दिए गए कमांड को ही सपोर्ट कर रहा है। अभी Copilot इमेज जनरेट नहीं कर पा रहा है।
Microsoft ने बताया है कि Copilot चैटबॉट फिल्मों पर राय दे सकता है, हैल्थ की टिप्स दे सकता है, आपकी कोडिंग में हेल्प कर सकता है, आपकी दी गई कमांड को एक भाषा से दूसरी भाषा में बदल सकता है, बात-चीत को ट्रांसलेट कर सकता है और इंटरनेट की मदद से कुछ ही सेकेंड में प्रूफ (सत्य को) को सामने ला सकता है।
Telegram में Copilot अभी फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐसा माना जा रहा है कि धीरे-धीरे ये और भी यूजर्स आ सकता है।
यह भी पढ़ें- मार्केट में उतरी 360° कैमरा, बेहतर माइलेज-डबल इंजन वाली ये कार, लॉन्चिंग पर जानिए क्या है इसमें खास?